मेडिकल की परीक्षा देने बैठा मुन्ना भाई गिरफ्तार
प्रवेश पत्र दी गई फोटो और आरोपित के हुलिये में अंतर होने के बाद पर्यवेक्षकों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

भिलाई। फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन (एफएमजीई) की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह शामिल हुए एक मुन्ना भाई को पुरानी भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रवेश पत्र दी गई फोटो और आरोपित के हुलिये में अंतर होने के बाद पर्यवेक्षकों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इस फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपित ने उसके खिलाफ और उसे अपनी जगह पर परीक्षा देने के लिए हायर करने वाले आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई। पुलिस ने आरोपित मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पार्थिवी कालेज सिरसाकला भिलाई-3 में रविवार को फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन की परीक्षा आयोजित थी। जिसमें अहमदाबाद गुजरात निवासी अभ्यर्थी रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई की जगह पर आरोपित मनीष यादव (31) निवासी मकान नंबर 537/3 पश्चिम बिहार कालोनी गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश परीक्षा देने पहुंचा था। उसके प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेजों का परीक्षण करने पर वो पकड़ा गया।
आरोपित रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई ने खुद परीक्षा में शामिल न होकर मनीष यादव को परीक्षा देने के लिए हायर किया था। दोनों की पहचान और मुलाकात कैसे हुई, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस, आरोपित मनीष यादव से पूछताछ कर रही है। मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने कहा, फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन की परीक्षा किसी और की जगह परीक्षा देने आए आरोपित को पकड़ा गया था। उसके खिलाफ प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।