छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती स्थगित हो गई है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" की सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव छग लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के पदों का नवीन सृजन हो रहा है।
इसलिए पदों का गणना किया जाना आवश्यक हो गया है। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" का प्रस्ताव पूर्व रिक्त पदों की गणना के आधार पर भेजा गया था। नवीन पदों की सृजन को ध्यान में रखते हुए उक्त सीधी भर्ती को विलंबित रखने हेतु छग लोक सेवा आयोग को पत्र लिखे जाने का अनुरोध है।