हार के बाद टेम्बा बावुमा ने कैसे-कैसे बहाने बनाए? केएल राहुल ने किस विकेट को बताया खास
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से जीता।
विशाखापत्तनम । भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवरों में महज 270 रन पर सिमट गई। भारत ने 39.5 ओवर में 271 रन का टारगेट चेज कर लिया।
यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 121 गेंदों में 2 छक्कों और 12 चौकों के साथ नाबाद 116 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 45 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ नाबाद 65 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से एकमात्र सफलता केशव महाराज के हाथ लगी। रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों के साथ 75 रन बनाए। आइये जानते हैं मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या-क्या कहा।
केएल राहुल ने मैच के बाद क्या कहा?
केएल राहुल ने मैच के बाद बयान में कहा, 'गीली आउटफील्ड में गेंदबाजों को थोड़ा आराम देना अच्छा है। विकेट फिर भी काफी अच्छा था और हम जो कर पाए वो ये था कि हमने जल्दी-जल्दी विकेट लिए। यह या तो 400 रन का पीछा हो सकता था या टीमें बहुत कड़ी मेहनत कर सकती हैं और वनडे क्रिकेट में आप इसी से मैच जीत सकते हैं। जिस तरह से वो खेल रहा था (क्विंटन डिकॉक), जब वो आउट हुआ तो स्कोर 180 के आस-पास था और वो खुद 120 पर था। वो विकेट बहुत महत्वपूर्ण था।'
Live24Newscg