अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार जशपुर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जशपुरनगर । समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार जशपुर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 117 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया। इनमें आयुर्वेद पद्धति से 75 एवं होम्योपैथिक पद्धति से 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में है। जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक दीपक एक्का, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हरिकृष्ण श्रीवास, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अक्षय साहू, आयुर्वेद फार्मासिस्ट शरद साहू, कुलदीप जगत उपस्थित रहे।