मिनी स्टेडियम में होगी 76वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

कोरिया। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के गरिमामयी आयोजन हेतु विभागों अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।
विदित हो कि इस वर्ष 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड स्थित मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में किया जाएगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने समारोह की तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं।