किंग कोबरा के ज़हरीले हमले से जूझ रहे ‘मुरली वाले हौसला’, जीवन और मौत की लड़ाई जारी!
“सांपों के मसीहा पर सांप का ही कहर” – ICU में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है हौसला

जौनपुर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सर्प संरक्षण के लिए समर्पित मुरली वाले हौसला आज सुबह एक किंग कोबरा को रेस्क्यू करने के दौरान गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। सर्पों के प्रति अपनी अद्वितीय सेवा भावना के लिए जाने जाने वाले हौसला को रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने उनके हाथ में गहरा डंस मार दिया।
सूत्रों के अनुसार, रेस्क्यू के बाद अस्पताल पहुंचने में लगभग 40 मिनट की देरी हो गई, जिससे ज़हर का असर तेज़ी से फैल गया और उनकी हालत बेहद नाज़ुक हो गई। वर्तमान में मुरली वाले हौसला को स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों, शुभचिंतकों और पशु प्रेमियों के बीच इस घटना ने गहरी चिंता और दुख की लहर दौड़ा दी है। सभी दिल से रघुनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह मुरली वाले हौसला को शीघ्र स्वस्थ करें, ताकि वह फिर से जीवों की सेवा में लौट सकें।
हम सबकी दुआएं मुरली वाले हौसला के साथ हैं।