केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती हेतु 6 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 06 जून 2025 को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती हेतु 6 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

अम्बिकापुर । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 06 जून 2025 को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक सिद्धिविनायक होम केयर सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड संचालक श्री गुलशन सेन्द्रे उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैम्प के अंतर्गत केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण है, वेतन योग्यतानुसार 10 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णत: नि:शुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 06 जून को प्रात: निर्धारित समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।