धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, खमतराई पुलिस की सख्त कार्रवाई
थाना खमतराई क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर धारदार हथियार लेकर आम जनता के बीच डर और आतंक फैलाने वाले दो युवकों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर, 04 जून 2025 | थाना खमतराई क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर धारदार हथियार लेकर आम जनता के बीच डर और आतंक फैलाने वाले दो युवकों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार चाकू जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पहला मामला:
थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि *बंजारी मंदिर के पास* एक युवक लोगों को चाकू दिखाकर धमका रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और *केवल वर्मा पिता धनेश्वर वर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी जागृति नगर, उरकुरा* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ *अपराध क्रमांक 589/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला:
इसी दिन दूसरी सूचना मिली कि *खमतराई बाजार* क्षेत्र में एक युवक हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देने पर *ताकेश्वर सिन्हा पिता मन्नू राम सिन्हा (उम्र 19 वर्ष), निवासी गंगा नगर, खमतराई* को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भी एक धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ *अपराध क्रमांक 590/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।