रायपुर पहुंचे केजरीवाल-मान, रैली को करेंगे संबोधित
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रविवार को रायपुर पहुंचे।

रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रविवार को रायपुर पहुंचे। कुछ देर में वे जोरा में रैली को संबोधित करेंगे।
दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में हुंकार भरने जा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने जीई रोड, जोरा ग्राउंड में व्यवस्था की गई है।
इससे पहले रायपुर में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ में आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इन नेताओं ने बताया था कि प्रदेशवासीयों को मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, आदिवासियों का हक दिलाने में कांग्रेस नाकाम साबित हुई है। जनसुरक्षा के नाम पर मुद्दे जो कांग्रेस सरकार में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए। आप की सरकार आने पर उसपर विस्तार से काम करेगी।