9अप्रेल NSUI स्थापना दिवस पर दिवंगत NSUI कार्यकर्ता स्व.आनंद चन्द्रवंशी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी कबीरधाम NSUI

9अप्रेल NSUI स्थापना दिवस पर दिवंगत NSUI कार्यकर्ता स्व.आनंद चन्द्रवंशी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी कबीरधाम NSUI
NSUI कबीरधाम 9 अप्रेल NSUI स्थापना दिवस के दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। यह रक्तदान NSUI के सक्रिय कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय आनंद चंद्रवंशी की स्मृति में किया जाएगा साथ ही NSUI के सक्रिय कार्यकर्ताओ को कार्यकारणी में शामिल कर नवीन प्रभार बांटा जाएगा एवम कार्यकर्ताओ के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन NSUI कबीरधाम अपने स्थापना दिवस के दिन कर रही है।
NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया जाएगा एवम सक्रिय कार्यकर्ताओ को नवीन जिम्मेदारी भी दी जाएगी व पूर्व में NSUI के नेता रहे वरिष्ठजनो को भी सम्मानित किया जाएगा।