गढत हे नवा छत्तीसगढ़ : प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में
डाइट के वार्षिक खेलकूद में मटका फोड़, जलेबी दौड़, रस्साकशी सहित 20 खेलों का शुभारंभ

खैरागढ़ : डाइट के वार्षिक खेलकूद में मटका फोड़, जलेबी दौड़, रस्साकशी सहित 20 खेलों का शुभारंभ
नवगठित जिला केसीजी के कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ। संस्थान के प्राचार्य डॉ. के वी राव ने आयोजन का शुभारंभ खिलाडिय़ों को खेल शपथ के साथ और गोला फेंककर कराया। लगभग 20 खेलों पर होगी प्रतियोगिता, जिसमें राष्ट्रीय खेल के साथ छत्तीसगढिय़ा खेलों को भी शामिल किया गया है।
बिलासपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान और कलेक्टर ने जनचेतना रथ को दिखाई हरी झंडी
जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जनऔषधि सप्ताह के शुभारंभ पर जिला कार्यालय परिसर से जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जगदलपुर : बस्तर को टीबीमुक्त बनाने के लिए सेन परिवार ने दिया 50 हजार रुपए का दान
बस्तर को टीबीमुक्त बनाने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार के आह्वान पर सेन परिवार की ओर से 50 हजार रुपए का दान दिया गया। बुधवार को कलेक्टर के कक्ष में पहुंचकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नाम चेक के माध्यम से दान की यह राशि दी गई।
नारायणपुर : शुरू हुई बोर्ड परीक्षायें : कलेक्टर ने गढ़बेंगाल व बेनूर के हाई स्कूलों का किया निरीक्षण
कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज गढ़बेंगाल व बेनूर के उच्चतर माध्यमिक शालाओं में पहुंच कर आज से प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाओं में किये गये व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इसके सूचारू रूप से संचालन के लिए प्रार्चायों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो तैनात शिक्षकों में से एक अन्यत्र स्कूल का शिक्षक होना सुनिश्चित करें।
नारायणपुर : गढ़बेंगाल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज गढ़बेंगाल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने सेंटर में कार्यरत स्टॉफ के बारे मे जानकारी चाही परंतु सेंटर में पदस्थ चार स्वास्थ्य कर्मचारियों में से दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जबकि दो अवकाश पर थे। इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को तलब करते हुए अनुपस्थित आरएचओ गजेन्द्र पात्र व उमेश्वरी को तुरंत कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : 15 लाख का लोन चुकाना ही दानीकुंडी स्वसहायता समूह की जीत
जिले के ग्राम दानीकुंडी में वनमंडल मरवाही के सहयोग से महिला स्वसहायता समूह की ओर से विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में आइसक्रीम, ढेंकी चावल, तिल, अलसी, सरसों का तेल का उत्पादन, पैकेजिंग और विक्रय किया जा रहा है। इन उत्पादों का बाजार में अच्छी मांग होने से इनका उत्पादन लगातार बढ़ रहा है।
अम्बिकापुर : डिगमा का पंचायत सचिव निलंबित
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में रूचि नही लेने तथा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का रूपांतरण बहुत कम होने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत डिगमा के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।
बलौदाबाजार : जिले के शासकीय अस्पतालों के आय में हुई वृद्धि
शासन की महत्वकांक्षी की योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले में हितग्राहियों को नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में मिल रहा है। साथ ही इस योजना से शासकीय अस्पतालों के आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
सूरजपुर : बैंकर्स समाज के गरीब तबके को बैंक द्वारा ऋण सुविधा की उपलब्धता सुगमता से प्रदान करें : कलेक्टर
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही का जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टर इफ्फत आरा की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जशपुरनगर : स्व सहायता समूह की महिलाएं साग-सब्जी, फल-फूल से तैयार कर रही हैं हर्बल गुलाल
होली त्यौहार को देखते हुए जिले के गौठान की 12 स्व सहायता समूह की लगभग 100 महिलाए हर्बल गुलाल बना रही हैं। महिलाएं पालक से हरा, लाल भाजी से लाल, हल्दी से पीला, चुकन्दर से कथा गुलाल बना रही हैं। स्थानीय साग-सब्जी और फल-फूल का उपयोग कर रही है।
जशपुरनगर : एसडीएम फरसाबहार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार का किया निरीक्षण
एसडीएम फरसाबहार मो. शबाब खान ने फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन मरीजों के बेड का रंगों के अनुसार चादर बदलने के लिए कहा है।
सुकमा : स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने आमजनों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर हरिस एस. की ओर से मंगलवार को आयोजित बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधी गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई थी। उन्होंने आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए फोकस करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत कार्ड पंजीयन करने के निर्देश दिए थे।
गायत्री महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बेचा एक क्विंटल गुलाल, कमाये 30 हजार
होली के उल्लास भरे पर्व पर बिहान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाए गये हर्बल गुलाल की छटा बिखरेगी। जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड के ग्राम चिनिया में होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल रंग से मनाये जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय की छात्रा ने राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से सीसीएस हरियाणा हिसार में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा के दो छात्रा कु. नीलावती नाग चतुर्थ वर्ष व कु. मिताली जोशी तृतीय वर्ष ने भाग लिया।
बीजापुर : भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडा के हाट-बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का सूचना शिविर
जनसंपर्क विभाग बीजापुर की ओर से जिले के विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि व महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम की ओर से लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका, जनमन का वितरण किया जा रहा है।
राजनांदगांव : उडऩदस्ता दलों की ओर से परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण
कलेक्टर डोमन सिंह के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा में नकल को रोकने तथा परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल ने 1 मार्च को आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा की जांच के लिए परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक दबिश दी।
राजनांदगांव : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
कलेक्टर डोमन सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक उपरांत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी हारेगा-देश जीतेगा के नारे को सार्थक करते एवं टीबी मुक्त भारत की ओर एक कदम बढाते हुए 16 टीबी के मरीजों को पोषण आहार वितरित कर कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ किया गया।
बालोद : कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने बंजारी व तुएगोंदी पहुंचकर समाधान तुंहर दुआर शिविर का किया अवलोकन
कलेक्टर कुलदीप शर्मा व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने आज डौण्डीलोहारा विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत मुख्यालय बंजारी व तुएगोंदी में पहुंचकर समाधान तुंहर दुआर शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने इन दोनों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी दी।
बालोद : कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के उपरांत होने वाले जनदर्शन में आम लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना। कलेक्टर शर्मा ने विभिन्न स्थानों व दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।