क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की संप्रभुता और समृद्धि की प्रतिबद्धता दोहराई
क्वाड सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने स्वतंत्रता, कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के सिद्धांतों को समर्थन देने की बात दोहराई।

नई दिल्ली। क्वाड सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने स्वतंत्रता, कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के सिद्धांतों को समर्थन देने की बात दोहराई। सयुक्त वक्तव्य में नेताओं ने मुक्त और खुले हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने नई दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकेन, जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हायाशी और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग शामिल हुए।