मर्चेन्ट एसोसिएशन ने किया महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का सम्मान

मर्चेन्ट एसोसिएशन ने किया महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का सम्मान

रायपुर । बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में आयोजित हमर सियान हमर अभिमान कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ महतारी के अनमोल रत्न महाराष्ट्र के  राज्यपाल  रमेश बैस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। रमेश बैस का जन्म 2 अगस्त 1948 को एक किसान परिवार में हुआ। उनके पिता खोमलाल बैस रायपुर के बड़े किसान थे। रायपुर लोकसभा सीट से सात बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

इस रिकॉर्ड के चलते उन्हें केन्द्रीय मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वाह किया। महाराष्ट्र से पहले त्रिपुरा एवं झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान बैस ने प्रतिनिधि मंडल का हालचाल पूछा। इस अवसर पर मर्चेन्ट एसोसिएशन के संरक्षक, चैंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष  सतीश जैन, उपाध्यक्ष मुरली शर्मा सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।