एनआरआई निवेशक ने अडानी समूह के शेयरों में लगाया साहसिक दांव, कमाए 3,100 करोड़ रुपये
अनुभवी एनआरआई निवेशक राजीव जैन के नेतृत्व में जीक्यूजी पार्टनर्स ने हाल ही में अडानी समूह के शेयरों पर एक साहसिक दांव लगाया।

नई दिल्ली। अनुभवी एनआरआई निवेशक राजीव जैन के नेतृत्व में जीक्यूजी पार्टनर्स ने हाल ही में अडानी समूह के शेयरों पर एक साहसिक दांव लगाया।
जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप के शेयरों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश ऐसे समय में किया है, जब ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही थी।
जैन की कंपनी का दांव सही साबित हुआ और जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में निवेश कर दो दिनों में 20 फीसदी या 3,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न कमाया।
अदाणी समूह के चार शेयरों अदाणी इंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी ट्रांसमिशन में जैन के निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 18,548 करोड़ रुपये हो गया है।
इस तरह जीक्यूजी पार्टनर्स को 3,102 करोड़ रुपए का वैचारिक मुनाफा हुआ है।