पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 7 को, 7600 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 7 को, 7600 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जहां से रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर 7600 करोड़ की सौगात देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रही है।

नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे।

पीएम  मोदी के लिए पहुंची बुलेट प्रूफ एसयूवी
साइंस कॉलेज ग्राउंड में नरेंद्र मोदी पहले सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अपनी बुलेट प्रूफ कार से आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे। फिर बुलेट प्रूफ एसयूवी रेंज रोवर से सभा स्थल पहुंचेंगे।

रायपुर में 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे। जिनमें ये प्रमुख हैं..


छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।


आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण करेंगे।
अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा

मंच पर होंगे 5 केंद्रीय मंत्री
साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो तरह के कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा। जिसमें अलग-अलग परियोजनाएं लोगों को समर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते हैं। यहां 5 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और जनरल डॉक्टर वीके सिंह शामिल हैं।

सभा में इन चीजों को लेकर जाने पर रहेगा प्रतिबंध

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG के अधिकारियों ने पिछले 2 दिन से स्थानीय पुलिस के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रायपुर पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक आम लोग प्रधानमंत्री की सभा में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, (पेंचिस) कोई भी धारदार वस्तुएं, पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन जैसे सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

पीएम की सभा को बीजेपी ने दिया विजय संकल्प महारैली का नाम


छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को विजय संकल्प महा रैली का नाम दिया है। जाहिर है छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी इस सभा के जरिए अपने विजय का संकल्प लेगी। खास बात यह है कि मंच पर लगाए गए विशाल पोस्टर में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है।

आज इन मार्गों पर जाने से बचे, मिलेगा जाम
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान लाखों लोग और हजारों गाड़ियां एनआईटी के आसपास जीई रोड पर होंगी। दैनिक भास्कर से बात-चीत में ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने इस सड़क का आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। जय स्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने और आने वालों को इन रास्तों पर परेशानी हो सकती है।

जयस्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने वाले लोग आमापारा चौक से लाखे नगर होते हुए बाइपास का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। टाटीबंध की दिशा से आने वाले लोग रायपुर एम्स के पास से गुढ़ियारी की ओर जाने वाली सड़क से होते हुए शहर आ सकते हैं।

8 जगहों पर बनी है पार्किंग

सरकारी गाड़ियां डीडीयू ऑडिटोरियम, यूनिवर्सिटी कैंपस में पार्क होंगी।
आम सभा में आने वाले VIP और नेताओं की गाड़ियां एनआईटी ग्राउंड, बीआरटीएस सिटीबस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में पार्क होंगी ।


बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।
दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं बीजेपी सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, , शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

रायपुर में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद 9वीं बार छत्तीसगढ़ आ रहे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और यहां दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित जावंगा एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का दौरा किया। यहां उनकी मौजूदगी में 24 हजार करोड़ रुपए के रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए एमओयू हुआ था। मोदी इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी।