बेटियों ने कहा-सफलता पर मिला सबसे खास सम्मान, ताउम्र रहेगा याद...

2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया।

बेटियों ने कहा-सफलता पर मिला सबसे खास सम्मान, ताउम्र रहेगा याद...
रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

रायगढ़ । 10 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा आज पूरा किया।

2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया।

रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया।