कार्यालयीन समय में अनुपस्थित कर्मचारियों को मिला शो काज नोटिस
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार आज बीजापुर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल एवं डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी द्वारा किया गया जिसमें जिला कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कुल 41 कर्मचारियों को शो काज नोटिस जारी किया गया है।

बीजापुर । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार आज बीजापुर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल एवं डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी द्वारा किया गया जिसमें जिला कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कुल 41 कर्मचारियों को शो काज नोटिस जारी किया गया है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को सभी कार्यालयों में समयावधि का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सप्ताह में 5 कार्यालय दिवस है तथा सप्ताह में दो दिनों के अवकाश के बावजूद भी कर्मचरी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने से जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलंब होता है जो स्वीकार्य नहीं की जाएगी। समय का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाही के निर्देश दिए गए हैं।