30 जून को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद
देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ की धरा से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा की ओर से केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर किए जा रहे आयोजनों के तहत 30 जून को उदयपुर में लोकसभा सम्मेलन हो रहा है जिसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

उदयपुर । देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ की धरा से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा की ओर से केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर किए जा रहे आयोजनों के तहत 30 जून को उदयपुर में लोकसभा सम्मेलन हो रहा है जिसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। शाह के आने के मद्देनजर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उदयपुर के गाँधी ग्राउण्ड में 30 जून को सुबह 10 बजे होने वाली महाजनसभा में 50 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है।
इस सम्बंध में शनिवार को उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें प्रशासनिक दृष्टि से 659 ग्राम पंचायतें हैं और भाजपा के 42 मंडल हैं। सभा स्थल गांधी ग्राउंड में एक लाख 56 हजार वर्गफीट के तीन बड़े डोम बनाए जाएंगे। साठ गुना सौ फीट का मंच बनेगा। पूरे शहर को सजाया जाएगा। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 31 समितियों का गठन किया गया है।
सामर ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने, तीन तलाक हटाने, सहकारिता का अलग से मंत्रालय बनाने आदि को लेकर आभार प्रदर्शन भी किया जाएगा। आभार प्रदर्शन के तहत कमल मेहंदी, दीपदान, केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान, युवा-किसान चौपाल, श्रमयोगी सम्मान, छात्र संवाद, बुलेट रैली, मानव श्रृंखला आदि आयोजन होंगे।