जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे ग्रामीण
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोठीटोला में किया गया। इस अवसर पर आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, डीआईजी आईटीबीपी ओमप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए और उन्होंने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। आईजी दीपक झा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है और ऐसे शिविर समग्र विकास के केन्द्र हैं।

राजनांदगांव । जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोठीटोला में किया गया। इस अवसर पर आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, डीआईजी आईटीबीपी ओमप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए और उन्होंने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। आईजी दीपक झा ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है और ऐसे शिविर समग्र विकास के केन्द्र हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए समन्वित लाभ होगा तथा थाना क्षेत्र में भी विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि सभी दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। वाहन चलाते समय वाहन चालक शराब का सेवन किया हुआ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य साईबर फ्राड से सावधान एवं जागरूक रहें। इस अवसर पर गर्भवती माताओं की गोद भराई के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया तथा नन्हे बच्चों का अन्न-प्राशन्न किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने एवं उनसे लाभान्वित करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। जनसामान्य यहां लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करें, हो सकता है कि कोई ऐसी योजना होगी, जो आपके लिए लाभकारी होगी। जनसामान्य को शासन की योजनाओं की जानकारी होना चाहिए, ताकि वे इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का भरपूर फायदा लें। शासन की यह मंशा है कि जनसामान्य तक योजनाएं पहुंचे। इसके लिए एक कदम नागरिकों को भी आगे आना होगा। यहां विभागों के स्टॉल में फार्म भी उपलब्ध हैं, ताकि आवश्यकता के अनुरूप फार्म भरा जा सके। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हंै। बीमारी ज्यादा होने पर मरीज को जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल हॉस्पिटल ले जा सकते हैं। कलेक्टर ने शासन की महतारी वंदन योजना के संबंध में महिलाओं से प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि मिलेगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि राशि की बचत करें तथा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लें, ताकि बच्चे का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। हरी सब्जी, दाल, सोयाबीन, मुनगा जैसे प्रोटीन व विटामिन युक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री को अपने आहार में शामिल करें। प्राप्त राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिए करें। कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की और उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मक्के की खेती में फायदा है। धान के बदले अन्य फसल लगाने के लिए कहा।