भू-अर्जन प्रभावित कृषकों दिया गया मुआवजा राशि का चेक

 पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम माकरचुआ में मैनी एनीकट अंतर्गत भू-अर्जन प्रभावित कृषकों को एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव में मुआवजा राशि का चेक वितरण किया गया।

भू-अर्जन प्रभावित कृषकों दिया गया मुआवजा राशि का चेक

जशपुरनगर । पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम माकरचुआ में मैनी एनीकट अंतर्गत भू-अर्जन प्रभावित कृषकों को एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव में मुआवजा राशि का चेक वितरण किया गया। इनमें कुल 16 खातों के संयुक्त हितग्राहियों में से 13 खातों के 30 से अधिक हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। सभी कृषकों ने त्वरित मुआवजा वितरण कराने पर राज्य शासन व जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।