भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी पक्षों को एक साथ आना होगा : पीयूष गोयल
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी पक्षों को एक साथ आना होगा।

नई दिल्ली । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी पक्षों को एक साथ आना होगा। उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में, उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन पीएलआई योजनाओं से जुड़ी एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। श्री गोयल ने उद्योग जगत से पारदर्शिता बनाए रखने की अपील भी की। बैठक का उद्देश्य पीएलआई से जुड़े पक्षों को साथ लाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है ताकि सभी पक्ष पीएलआई योजनाओं के संबंध में अपने ज्ञान और अनुभव के साथ सफलता की कहानिय़ां और सर्वोत्तम कायऱ्शैली को भी साझा कर सकें। बैठक में 12 सौ से अधिक हस्तियां मौजूद हैं। इनमें सभी 14 पीएलआई योजनाओं, 10 मंत्रालयों और परियोजन प्रबंधन एजेंसिय़ों के प्रतिनिधि शामिल हैं।