उबलते खीर में गिरने से बालक घायल, डीईओ ने जांच के दिए निर्देश
इससे छात्र हाथ में गंभीर रूप से गर्म खीर से झुलस गया था। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञाने में लेते हुए जांच कराएं जाने का आश्वासन दिए हैं।

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी की कक्षा तीसरी के छात्र उबलते खीर में गिर गया था।
इससे छात्र हाथ में गंभीर रूप से गर्म खीर से झुलस गया था। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञाने में लेते हुए जांच कराएं जाने का आश्वासन दिए हैं।
साथ ही जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की भी बात कहे हैं। बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी में स्कूल प्रबंधन के आदेश पर बीते 16 दिसंबर को महिला समुह द्वारा खीर बनाई गईं थी।
बच्चों को खीर परोसने के दौरान नौ वर्षीय छात्र धीरज कुमार आदित्य उबलते खीर में गिर गया था। इसके चलते वह गर्म खीर से गंभीर रूप से झुलस गया।
इसके बाद शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई। छात्र की जान बचाने के बजाए उल्टा जान को खतरे में डाल दिए थे। बालक को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए गंभीर हालत में घर पहुंचा दिया। इस घटना से नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा मचाया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
उक्त मामले को नईदुनिया ने प्रमुखता से उठाया भी था। वहीं छात्र धीरज का फिलहाल अस्ताल में इलाज चल रहा है। बच्चों के स्वजन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज करवाने में दिक्कतें आ रही है। स्कूल में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। खतरनाक स्थान पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसे जाते हैं।
स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है। स्वजनों का आरोप है कि शिक्षकों की लापरवाही के चलते बच्चे की जान खतरे में पड़ गईं थी। कर्ज लेकर इलाज करवाने के लिए मजबूर है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।