एसएसपी की फटकार, डायल-112 को रिस्पांस टाइम सुधारने का निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन के सी-4 भवन में डायल-112 में पदस्थ कर्मियों की बैठक ली।

रायपुर । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन के सी-4 भवन में डायल-112 में पदस्थ कर्मियों की बैठक ली। बैठक में कप्तान ने कर्मियों को निर्धारित क्षेत्रों में सघन पुलिसिंग करने, संदिग्धों की जांच करने, शिकायतों का निराकरण करने और शिकायतकर्ताओं को क्विक रिस्पांस देने का निर्देश दिया है। बैठक में एएसपी प्रोटोकॉल पीतांबर पटेल, सीएसपी मयंक गुर्जर, मनोज ध्रुव, अविनाश मिश्रा, जितेंद्र चंद्राकर, उदयन बेहार और कल्पना वर्मा उपिस्थत रहे।