भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 बदली हुई नजऱ आएगी।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 बदली हुई नजऱ आएगी। भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की सबसे बड़ी वजह पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली करारी हार है। इसी के चलते 3 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया में दो से तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं।