महतारी वंदन योजना से महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
जनसमस्या निवारण शिविर के द्वितीय चरण में बीजापुर ब्लॉक के नैमेड़, भैरमगढ़ के नेलसनार और भोपालपटनम के वरदली में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के मैदानी अमला अपने-अपने विभाग की जानकारी लिए स्टाल लगाकर उपस्थित हुए विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने उनसे आवेदन प्राप्त किए जिसमें महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड सहित केन्द्र एवं राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई शिविर का लाभ लेने हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर अपनी पात्रतानुसार आवेदन जमा किए।

बीजापुर । जनसमस्या निवारण शिविर के द्वितीय चरण में बीजापुर ब्लॉक के नैमेड़, भैरमगढ़ के नेलसनार और भोपालपटनम के वरदली में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के मैदानी अमला अपने-अपने विभाग की जानकारी लिए स्टाल लगाकर उपस्थित हुए विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने उनसे आवेदन प्राप्त किए जिसमें महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड सहित केन्द्र एवं राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई शिविर का लाभ लेने हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर अपनी पात्रतानुसार आवेदन जमा किए।
कलेक्टर ने नैमेड़ एवं नेलसनार शिविर का किया अवलोकन अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने दिए आवश्यक दिशा निर्देश- बीजापुर और नेलसनार के जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होकर कलेक्टर ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं से जुड़कर आने वाली पीढ़ी को आर्थिक, समाजिक, सांस्कृतिक रुप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया केन्द्र और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने सुगमतापूर्वक योजनाओं को उन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी आवेदनों समय-सीमा में निराकृत किया जाएगा और आवेदको उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टरपवन कुमार प्रेमी, एसडीएम भैरमगढ़ उत्तम सिंह पंचारी, दिलीप उईके, जनपद सीईओ गीत कुमार सिन्हा, तहसीलदार बीजापुर डीआर ध्रुव, तहसीलदार भैरमगढ़ मोहन लाल साहू, सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ राजेन्द्र कुमार बलेन्द्र सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थि थे।