चाकू दिखाकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर लूट की घटना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।
सरायपाली। थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर लूट की घटना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। यह वारदात 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे दर्राभाठा स्थित 132 केवी बिजली ऑफिस के पास हुई। प्रार्थी राकेश नायक (35 वर्ष), निवासी गाधोपाली, अपने मित्र लक्ष्मीचंद के साथ घर लौट रहे थे, तभी आरोपी बिट्टू खान ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच करते हुए उनकी पैंट की जेब से 1900 रुपये लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही सरायपाली थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 01/26 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, हालांकि आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद लगातार दबिश देकर पुलिस ने 2 जनवरी 2026 को आरोपी बिट्टू खान (23 वर्ष), निवासी ताज नगर झिलमिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूट की पूरी रकम 1900 रुपये बरामद की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सरायपाली ने बताया कि यह सफलता महासमुंद पुलिस की सक्रियता और तत्परता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है और किसी भी प्रकार की लूट, धमकी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।
Live24Newscg