सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने जागरूकता वाहन रवाना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में लोगों को उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनाने तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने जागरूकता वाहन रवाना
सीईओ जिला पंचायत ने कलेटोरेट परिसर से किया रवाना

बालोद । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में लोगों को उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनाने तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कपंनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जागरूकता वाहन द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सौर ऊर्जा के फायदों तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और इसके अंतर्गत मिलने वाली सब्सीडी के संबंध में लोगों को जानकारी दिया जाएगा। सामान्य नागरिक इस योजना से जुड़ने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद विद्युत वितरण कंपनी और अधिकृत विक्रेता द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। फिर सोलर पैनल की इंस्टॉलेशन होगी और उसके बाद सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के खाते में सीधे जमा होगी। जिले में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।