अयोध्या में निकली सांस्कृतिक यात्रा, छत्तीसगढ़ के कलाकार भी हुए शामिल...

 अयोध्या में रविवार को देशभर से आए कलाकारों की एक सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बस स्टैंड सभागार से राम की पेड़ी तक चली।

अयोध्या में निकली सांस्कृतिक यात्रा, छत्तीसगढ़ के कलाकार भी हुए शामिल...

अयोध्या/रायपुर । अयोध्या में रविवार को देशभर से आए कलाकारों की एक सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बस स्टैंड सभागार से राम की पेड़ी तक चली। इसमें सभी कलाकार अपने-अपने प्रदेश के पारंपरिक वेशभूषा धारण किए अपने अपने अंचल की राम पर आधारित लोकगीत गाते चल रहे थे। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के कलाकार भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के कलाकार राम लक्ष्मण सीता की विशेष वेशभूषा में राम वन गमन पर आधारित गीत गाते हुए इस यात्रा में शामिल थे।

इस यात्रा में राकेश तिवारी, डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, सविता तिवारी, नरेंद्र यादव, हेमलाल पटेल, विशाल वर्मा, लक्ष्मी सैनी, संत पारिकर, मोहन साहू, मनीष लादेन, रोहित साहू, संध्या पटौती और सरिता सहित पंद्रह कलाकारों ने हिस्सा लिया। यात्रा को बीच बीच में स्थानीय नागरिकों ने जय श्री राम के जयकारा लगाकर उत्साह करते रहे। छत्तीसगढ़ के दल का अयोध्या में चार दिन का राम वन गमन पर आधारित नृत्य नाटिका भी है।