जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली शपथ
जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन आयोजन किया गया।

जांजगीर चांपा । जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया सहित सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, गुलाब सिंह चंदेल, अमर सुलतानिया, इंजी. रवि पांडेय सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित रहे।