मालवीय रोड के 24 कब्जाधारी दुकानदारों पर चालानी की कार्रवाई
कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ।

रायपुर । कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत आज लगातार दूसरे दिन नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा नगर निवेशक आभाष मिश्रा के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर के मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक तक मुख्य मार्ग में सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे शेष बचे 24 दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गयी. इस दौरान कुल मिलाकर शेष बचे 24 दुकानदारों पर 46 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही अभियान के अंतर्गत दुकानदारों पर की गयी. टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत तेलघानीनाका चौक के समीप संचालित अवैध अहाता केन्द्र को अभियान चलाकर आबकारी विभाग, तहसीलदार कार्यालय, नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता, नगर पालिक निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा यातायात विभाग और पुलिस थाना बल की स्थल पर उपस्थिति में नगर निगम के नगर निवेशक आभाष मिश्रा, नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे, उप अभियंता नगर निवेश सुश्री अंजलि बारले, अमित सरकार एवं नगर निगम के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अभियानपूर्वक तोड़कर हटाने की कार्यवाही की।