CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने बिछाई बिसात, बूथ सम्मेलनों से साधेगी सत्ता वापसी की राह

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी चुनाव में किस प्रकार की रणनीति रहेगी, उस पर चर्चा की गई है।

CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने बिछाई बिसात, बूथ सम्मेलनों से साधेगी सत्ता वापसी की राह

रायपुर। CG Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं की मुख्यमंत्री निवास में बैठक हुई। करीब सात घंटे चली बैठक में निगम-मंडल में अध्यक्षों की नियुक्त के साथ-साथ चुनाव अभियान को लेकर मंथन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित मंत्री, विधायक और प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारी शामिल थे

सीएम बघेल बोले- निगम-मंडल में नई नियुक्ति पर जल्द

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी चुनाव में किस प्रकार की रणनीति रहेगी, उस पर चर्चा की गई है। निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही पार्टी और सरकार इस पर निर्णय लेगी। बैठक के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं।

कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो आगामी 15 दिन में बूथ स्तर के सम्मेलन होंगे। पांच नए जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम पर आला नेताओं में सहमति बन गई है। इसकी घोषणा केंद्रीय संगठन करेगा। इसके साथ ही सभी चुनावी समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर सूची तैयार हो गई है। जिसकी एक-दो दिन में घोषणा होगी।

प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा के बाद पहली बैठक

कांग्रेस की 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा के बाद पहली बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज मेरे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीएम हाउस में बैठक हो रही है। सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। संगठनात्मक विषयों और आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।