दिवंगत छात्रा प्रियंका की स्मृति में किया गया पौधारोपण

सूरजपुर । ग्राम रुनियाडीह, विकासखंड सूरजपुर स्थित माध्यमिक शाला में एक अप्रिय हादसे से दिवंगत छात्रा स्व. प्रियंका के स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता जायसवाल, नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष आशीष यादव व सत्यनारायण जायसवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने स्कूली छात्रों के लिए वॉटर फिल्टर भेंट किया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में ही उद्यान विभाग की तरफ से विधायक भूलन सिंह मरावी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता जायसवाल एवं नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष आशीष यादव द्वारा दिवंगत छात्रा की स्मृति में आम व पपीता के 8 पौधों का रोपण किया गया एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।