एटीएम मशीन काटकर चोरो ने किया 40 लाख पार

हुडको के दो एटीएम मशीन को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 40 लाख रूपये निकालकर उसमें आग लगाकर फरार हो गये। इस घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीव्ही कैमरे मैं कैद हो गये। पुलिस इसका फुटेज निकालकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दिये हैं।

एटीएम मशीन काटकर चोरो ने किया 40 लाख पार

भिलाई । हुडको के दो एटीएम मशीन को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 40 लाख रूपये निकालकर उसमें आग लगाकर फरार हो गये। इस घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीव्ही कैमरे मैं कैद हो गये। पुलिस इसका फुटेज निकालकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दिये हैं।

पहले एसबीआई सहित सभी बैंकों के अधिकारी एटीएम में गार्ड की डयूटी लगाते थे लेकिन एसबीआई सहित लगभग सभी बैँकों ने पैसे बचत के  चक्कर में एटीएम की सुरक्षा के लिए रखे गार्डोँ को हटा दिया है।



पुलिस ने फिर एसबीआई सहित अन्य बैंकों को एटीएम में गार्ड तैनाती के लिए कहा है। हुडकों के इन जो दोनो एटीएम में ये घटना हुई है यदि गार्ड रहते तो ऐसी घटना नही हुई होती।



पहली घटना मिलन चौक स्थित एटीएम में हुई। यहां से ठीक 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित दूसरे एटीएम को निशाना बनाया गया। तीन से चार


आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। एटीएम से धुआं निकलता देख मकान मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम का सारा गायब था। मिलन चौक वाले एटीएम के सामने स्थित मकान के सीसीटीवी में कुछ आरोपी भी कैद हुए हैं।

एक एटीएम में था 15-20 लाख रुपए कैश एटीएम में कितना कैश था इसकी जानकारी तो एसबीआई के अधिकारियों ने अभी नहीं दी। लेकिन उनके अनुसार रविवार या त्यौहार के समय एक एटीएम में 15-20 लाख तक कैश डाला जाता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दोनों को मिलाकर 30-40 लाख रुपए की चोरी की है।