खराब होती जा रही है पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति : चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है और मालदा की घटना से यही दर्शाती है।

नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है और मालदा की घटना से यही दर्शाती है। सिर्फ मालदा ही नहीं बल्कि बंगाल के कई अन्य स्थानों पर पंचायत चुनावों के बाद महिलाओं पर अत्याचार देखा गया है। यह बेहद निंदनीय है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।