स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र कार्य मे लाये प्रगति: कलेक्टर

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए गौठानवार गोबर खरीदी की मात्रा, भुगतान एवं स्वावलंबी गौठानों में संचालित मल्टीएक्टीविटी की जानकारी ली और गौठानों में अधिक से अधिक गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए।

स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र कार्य मे लाये प्रगति: कलेक्टर

सुकमा । कलेक्टर हरिस. एस ने समय-सीमा की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए गौठानवार गोबर खरीदी की मात्रा, भुगतान एवं स्वावलंबी गौठानों में संचालित मल्टीएक्टीविटी की जानकारी ली और गौठानों में अधिक से अधिक गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए।



उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली तथा डेंगू व मौसमी बीमारियों के मरीजों का चिन्हांकन कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए।



इसके साथ उन्होंने आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर, शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।



स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां करें सुनिश्चित
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा बलो के रहने हेतु चिन्हांकित स्थलों की जानकारी ली। साथ ही पोलिंग स्टेशनों के लिए चिन्हांकित भवनों में बिजली, रैंप जैसे मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए, मतदान दिवस पर होने वाले वेबकास्टिंग हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।



विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में लाए तेजी
कलेक्टर ने राजस्व व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति-निवासी प्रमाण पत्र शीघ्र बनाएं। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि शेष बचे हुए आवेदन फॉर्म को एकत्रित करके अपलोड करने प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पेंशन शिविर निदान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को सात दिनों के भीतर निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं का डीबीटी के माध्यम से लाभ लेने के लिए पात्र हितग्रहियो के खाता होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आंगनवाड़ी और पीडीएस भवन के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कांजीपानी में आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की समीक्षा कर, डीडी कलेक्शन करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों के ई केवाईसी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लंबित संबंधित हितग्राहियों का खाता सत्यापन करने को कहा।

इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, गोबर पेंट, सी मार्ट, रीपा के कार्य, पीएम आवास, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर, एसडीएम छिंदगढ़ विजय प्रताप केश, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्रीकांत कोराम, डिप्टी कलेक्टर दुलीचंद बंजारे, डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा, डिप्टी कलेक्टर अजय मोडियम सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।