सीएमएचओ ने किया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल
नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ बीएल राज ने गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाइयों की उपलब्धता और साफ सफाई की जानकारी ले निरीक्षण कर निर्देश दिए।

कवर्धा । नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ बीएल राज ने गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाइयों की उपलब्धता और साफ सफाई की जानकारी ले निरीक्षण कर निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में मरीजों और मरीज के परिजनों से मुलाकात कर इलाज के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। मरीजो या परिजनों को कोई भी दिक्कत आती है तो वे सीधे सिविल सर्जन व उनसे सम्पर्क कर अपनी तकलीफ शेअर कर सकते है। इस दौरान उन्होंने मरीजो को मिलनके वाले भोजन के गुणवत्ता को भी परखा ।