पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना इलाके में घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना इलाके में घर में घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान आशु उईके, शुभम घोष उर्फ राजा, विकास घोष उर्फ सुभाष घोष, बलराम यादव उर्फ राजा और शिव कुमार उईके के रूप में की है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने ग्राम कुंदरू निवासी जितेन्द्र पाल और उसके नाबालिग आयुष पर अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को शुक्रवार रात को अंजाम दिया था।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व दीपावली के समय  जितेन्द्र पाल को ठेकेदारी करता है एक लाख रूपये दे देना नहीं तो जान से मारने की धमकी दी थी। ये घटना इलाके में रंगदारी और वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 2 कार और 1 नग मोटर सायकल जब्त किया है और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।