डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की विशेष पहल
भारत शासन के संपर्क फाउंडेशन ने जिले को 20 लाख का दिया डिवाइस

राजनांदगांव। जिले के सरकारी स्कूलों में कलेक्टर डोमन सिंह के अथक प्रयास मार्गदर्शन एवं नवाचारी सोच के परिणामस्वरूप लोगों से जनभागीदारी के तौर पर अपने शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी देने की अपील की गई। उसका परिणाम यह रहा कि जिले के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी जनसहयोग से ले लिया गया। इसी कड़ी में जिले की इस उपलब्धि के आधार पर भारत शासन के संपर्क फाउंडेशन ने जिले को 20 लाख का डिवाइस प्रदान किया गया। जिससे शासकीय स्कूलों में प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन व्यवस्था को बेहतर तकनीक उपलब्ध हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस नवाचार की प्रशंसा प्रदेश से लेकर भारत शासन तक की गई है। यह अपनी तरह की एक बेहतरीन नवाचारी सोच थी। जिससे सभी शालाओं में जनसहयोग से ही प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराई जा सकी है। इसकी उपलब्धियों पर जिले को बहुत सराहा गया है और अलग-अलग अवार्ड के लिए भी इसको नामांकित किया गया है। वर्तमान में 100 प्राथमिक स्कूलों में जो 20 लाख मूल्य की डिवाइस संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्रदाय की है। आगे भी जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास है कि और भी स्कूलों के लिए यह संपर्क डिवाइस प्राप्त की जा सके। जिससे अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। प्राथमिक शालाओं के छत्तीसगढ़ बोर्ड के पूरे विषयों पर बहुत बेहतर तरीके से संपर्क फाउंडेशन ने डिवाइस तैयार की है ।
इस डिवाइस का उपयोग नियमित रूप से किये जाने पर बेहतरीन उपलब्धि एवं एकेडमी गुणवत्ता प्राप्त की जा सकती है। कम समय में ही बच्चे विजुअल तरीके से वीडियो के माध्यम से स्मार्ट टीवी के उपयोग करते रहने से अपने कक्षा के स्तर को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए स्मार्ट टीवी और संपर्क डिवाइस एक बेहतरीन साधन साबित हो रहा है।
वर्तमान में राजनांदगांव जिले के सभी विकासखंड को 25-25 डिवाइस प्रदान किया गया है। प्राथमिक शालाओं में आगे नियमित रूप से कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा और डिवाइस प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक स्कूलों में इस डिवाइस के माध्यम से स्मार्ट टीवी का बेहतर उपयोग किया जा सके।