दादा को जमीन पर गिरा देख घबरा गया पोता, देखने पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से दोनों की हो गई मौत

महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्‍लाक में बिजली करंट की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई।

दादा को जमीन पर गिरा देख घबरा गया पोता, देखने पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से दोनों की हो गई मौत

महासमुंद/बागबाहरा। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्‍लाक अंतर्गत खुर्सीपार में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां बिजली करंट की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर एक से दो बजे के बीच बताई जा रही है I 

जानकारी के अनुसार यहां चौकीदारी कर रहे गिरधारी पांडे 70 वर्ष की मेन गेट में अचानक करंट आने से चिपकने से मौत हो गई। वहीं दादा को जमीन पर गिरा देख 15 वर्षीय पोते बचाने गया, लेकिन करंट के संपर्क में आने से उसकी भी मौत हो गई।

बताया गया कि दादा को अचेत रूप से गिरा देखकर उठाने गया था। जिससे वह भी चिपक गया। आनन-फानन में उसे वहां से छुड़ाया गया। लेकिन अस्पताल में उसकी भी मौत होने की खबर है। इस घटना से पूरे गांव मैं मातम हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरधारी लाल पाडे़ ग्राम खुर्सीपार स्थित एक फार्म हाउस में काम करता था। बुधवार को भी उसने रोज की तरह काम किया और फिर घर के लिए निकलने लगा। गिरधारी ने जैसे ही फार्म हाउस की मेन गेट को खोलने के लिए छुआ, वो उसमें फैले करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा था।
वहीं अपने दादा को गिरा हुआ देखकर पोता डिगेश दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन वह भी लोहे की गेट में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर स्‍वजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
हालांकि तब तक दादा गिरधारी लाल की मौत हो चुकी थी, वहीं पोते डिगेश की सांसें चल रही थीं। स्‍वजन नाबालिग को इलाज के लिए ओडिशा के नुआपाड़ा लेकर गए, लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई।