दादा को जमीन पर गिरा देख घबरा गया पोता, देखने पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से दोनों की हो गई मौत
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक में बिजली करंट की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई।
महासमुंद/बागबाहरा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक अंतर्गत खुर्सीपार में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां बिजली करंट की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर एक से दो बजे के बीच बताई जा रही है I
जानकारी के अनुसार यहां चौकीदारी कर रहे गिरधारी पांडे 70 वर्ष की मेन गेट में अचानक करंट आने से चिपकने से मौत हो गई। वहीं दादा को जमीन पर गिरा देख 15 वर्षीय पोते बचाने गया, लेकिन करंट के संपर्क में आने से उसकी भी मौत हो गई।
Live24Newscg