ट्रैक के नीचे से बह गई मिट्टी, नागपुर-रायपुर के रास्ते पहुंचेगी नर्मदा एक्सप्रेस

देवरी-गोसलपुर सेक्शन में भारी वर्षा के कारण परिचालन प्रभावित, वहीं चार से छह अगस्त तक 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।

ट्रैक के नीचे से बह गई मिट्टी, नागपुर-रायपुर के रास्ते पहुंचेगी नर्मदा एक्सप्रेस

बिलासपुर। भारी वर्षा का असर पर अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत देवरी–गोसलपुर सेक्शन में वर्षा के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई है। ट्रैक की सतह कमजोर होने के कारण संरक्षा के मद्देनजर इस सेक्शन से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है।

इसमें अन्य रेल मंडल के अलावा बिलासपुर रेल मंडल की 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस भी शामिल है। चूंकि यह प्राकृतिक अड़चन अचानक आई। इसलिए यात्रियों को परेशानी न हो रेलवे ने इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया। गुरुवार को इंदौर से छूटी यह ट्रेन परिवर्तित रेलमार्ग इटारसी–नागपुर–गोंदिया-रायपुर स्टेशन के रास्ते बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

चूंकि यह रेलमार्ग लंबा है, इसलिए शुक्रवार को यह ट्रेन विलंब से पहुंचेगी। इतना ही नहीं जिन यात्रियों को इटारसी के बाद के स्टेशनों में उतरना था, उन्हें इटारसी में उतरना पड़ा। यही स्थिति पेंड्रा, कटनी के यात्रियों की रहेगी। सामान्य स्थिति में यह ट्रेन कटनी रेलखंड से उसलापुर होते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है।

अभी यह जिस रूट से चल रही है, उसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस व भगत की कोठी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें चलती हैं।बाक्स- पांच अगस्त तक रद रहेगी रायगढ़ व गेवरोरोड मेमू स्पेशलट्रेनों की गतिशील परिचालन व समयबद्धता में सुधार कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का रद करने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत पांच अगस्त तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल व 08746 रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल रद रहेगी। वहीं चार से छह अगस्त तक 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।