बिजली के टावर में चढ़कर बैठी युवती, उतारने के लिए चढ़े प्रेमी के साथ उपर में ही बैठकर बतियाती रही
बिजली के टावर में चढ़कर बैठी युवती, उतारने के लिए चढ़े प्रेमी के साथ उपर में ही बैठकर बतियाती रही
मौके पर पहुंची पुलिस दाेनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। गौरेला क्षेत्र के नेवारीपारा में रहने वाली युवती दो दिन पहले कोडगार में रहने वाले शिवमंगल सिंह के घर आई थी।
पेंड्रा।पेंड्रा क्षेत्र के कोडगार गांव में रहने वाली युवती किसी कारण से नाराज होकर बिजली के टावर में चढ़कर बैठ गई। इसकी जानकारी होने पर उसका प्रेमी भी पहुंच गया। उसने पहले युवती को नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद वह खुद भी टावर के उपर चढ़ गए। दोनों आधे घंटे तक टावर के उपर ही बैठकर बातें करते रहे। इधर नीचे खड़े लोगों की सांसे उनके उतरने तक उपर-नीचे होती रही।
आधे घंटे की बातचीत के बाद दोनों टावर से नीचे उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस दाेनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।गौरेला क्षेत्र के नेवारीपारा में रहने वाली युवती दो दिन पहले कोडगार में रहने वाले शिवमंगल सिंह के घर आई थी। युवती दो दिन तक शिवमंगल के घर में ही रही।
गुरुवार की दोपहर युवती का शिवमंगल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवती घर से निकलकर बिजली के टावर के पास पहुंच गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह बिजली के टावर पर चढ़ गई। जब तक लोगों की नजर उस पर पड़ती युवती आधे टावर को चढ़ चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ टावर के पास पहुंच गई। इधर शिवमंगल भी वहां पहुंच गया।
उसने नीचे से ही युवती को समझाने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं होने पर युवक भी टावर पर चढ़ गया। टावर के उपर ही बैठकर दोनों बातें करने लगे। कुछ देर बाद दोनों थोड़ा नीचे आकर टावर के बीच में बैठ गए। वहां पर दोनों बैठकर आधे घंटे तक बातचीत करते रहे।
इधर घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे तक चली बातचीत के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई। इसके बाद दोनों नीचे उतर आए। इधर पुलिस ने उनके उतरते ही दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की टीम दोनों को लेकर पेंड्रा थाने पहुंची। यहां पर देर रात तक दोनों से पूछताछ चलती रही।