बिजली के टावर में चढ़कर बैठी युवती, उतारने के लिए चढ़े प्रेमी के साथ उपर में ही बैठकर बतियाती रही
मौके पर पहुंची पुलिस दाेनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। गौरेला क्षेत्र के नेवारीपारा में रहने वाली युवती दो दिन पहले कोडगार में रहने वाले शिवमंगल सिंह के घर आई थी।
पेंड्रा। पेंड्रा क्षेत्र के कोडगार गांव में रहने वाली युवती किसी कारण से नाराज होकर बिजली के टावर में चढ़कर बैठ गई। इसकी जानकारी होने पर उसका प्रेमी भी पहुंच गया। उसने पहले युवती को नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद वह खुद भी टावर के उपर चढ़ गए। दोनों आधे घंटे तक टावर के उपर ही बैठकर बातें करते रहे। इधर नीचे खड़े लोगों की सांसे उनके उतरने तक उपर-नीचे होती रही।
आधे घंटे की बातचीत के बाद दोनों टावर से नीचे उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस दाेनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।
Live24Newscg