अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंची जिला पंचायत सीईओ
जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने ग्राम पंचायत सकरी में प्रगति रथ अमृत सरोवर और तालाब निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कार्यस्थल पर धीमी प्रगति को देखकर तकनीकी सहायक लालनी वर्मा एवं पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
बलौदाबाजार । जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने ग्राम पंचायत सकरी में प्रगति रथ अमृत सरोवर और तालाब निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कार्यस्थल पर धीमी प्रगति को देखकर तकनीकी सहायक लालनी वर्मा एवं पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत घोटिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कार्य में हुए व्यय एवं 26 बिंदुओं का चेक लिस्ट का अवलोकन किया गया जो कि मानक अनुरूप कार्य होना पाया गया। कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पोर्टल होने तथा कार्य की उपयोगिता के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि ग्रामों में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रचार प्रसार की आवश्यकता है स्व सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए प्रचार प्रसार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विकासखंड पलारी के गिर्रा में रीपा का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग़ोबर पेंट यूनिट एवं नये प्रारंभ हुआ प्रेवर ब्लॉक का यूनिट का अवलोकन कर यहाँ कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रोहित नायक,सहायक परियोजना अधिकारी के के साहू, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अधिकारी मुरली यदु,सहित सरपंच सचिव ग्रामीण उपस्थित रहे।
https://chat.whatsapp.com/J8okVhWI2NHGAz0fugtvLC
Live24Newscg