सड़क दुर्घटना में घायल स्कूटर सवार की मौत

रायपुर। जिले में तेज रफ़्तार वाहन के कहर ने एक स्कूटर सवार की जान ले ली। ये घटना धरसींवा थाना की है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात चालाक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए कुछ दिनों पहले को स्कूटर सवार पिड़ित केशव कुमार को सिलतरा के पास जोरदार ठोकर मार दी थी।
इस घटना में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया था जिसे ईलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई।
पुलिस ने भादवि की धारा 304-A के तहत मामला दर्ज किया है और चालाक की तलाश जारी है।