केन्द्रीय राज्यपमंत्री रेणुका सिंह ने 184 युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र
केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरुता ने मंगलवार को छठे रोजगार मेले में 184 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस समारोह में सांसद सुनील कुमार सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।

रायपुर । केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरुता ने मंगलवार को छठे रोजगार मेले में 184 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस समारोह में सांसद सुनील कुमार सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के देश के युवाओं को 2023 के अंत तक, 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्यानुसार अगस्त-2022 से देशभर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में 13 जून को देश के 20 से भी अधिक राज्यों में, 43 जगहों पर छठे रोजगार मेले का आयोजन किया गया था ।
रायपुर में भी आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ऑडिटोरियम में रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 184 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये । केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों यह नियुक्तियां दी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, श्रीमती रेणुका सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन युवाओं को इमानदारी के साथ नौकरी करके, देश की सेवा करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद सरकारी कामकाज के तौर-तरीके बदल गए हैं और इन नए तौर-तरीकों को अपनाकर सभी युवा काम करें।
श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि आज, अमृतकाल में नौकरियां पाने वाले सभी युवा, अपना योगदान देकर स्वर्णीम काल तक, देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने के कार्य में योगदान दे सकते हैं।
सांसद सुनील कुमार सोनी ने, अलग-अलग समस्याओं से लड़ने वाले लोगों को सही समय पर सहयोग करके, उनके साथ न्याय करने का आवाहन नवनियुक्त युवाओं से किया।
इस मौके पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में रोजगार पाने वाले युवाओं से सर्वोत्तम काम करके, देश का नाम रोशन करने की अपेक्षा व्यक्त की।