भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी खोल रहे मोहब्बत की दुकान-शितेष चंद्रवंशी

भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी खोल रहे मोहब्बत की दुकान-शितेष चंद्रवंशी

कवर्धा। एनएसयूआई कबीरधाम जिलाध्यक्ष शितेष चंद्रवंशी ने बताया कि भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी जी ने मोहब्बत की दुकान खोलने की शुरुआत कर दी है एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष ने बताया कि भाजपा की षड्यंत्र कारी नीति के तहत मोदी सरनेम को लेकर माननीय राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता रद्द करा दी गई थी

उनको बैन कर दिया गया था उनको 2 साल की सजा सुनाई गई थी क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी जी की लोकप्रियता इतनी बड़ी की केंद्र की मोदी सरकार हर पैमाने में उनके सामने विफल होती जा रही थी  तो उन्हें रोकने के लिए भाजपा को यह षड्यंत्र करना पड़ा लेकिन सत्य की जीत निश्चित होती है सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला

सुना दिया है राहुल गांधी जी की सजा निरस्त कर दी गई है उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो गई है भारत की जनता को देश तोड़ने वाले व देश जोड़ने वाले में अंतर समझ आ रही है इससे भाजपा भयभीत है धार्मिक संप्रदायिक दंगे कराकर विकास के मुद्दों से बचने का प्रयास करती रही है लेकिन अब सब विफल होते जा रहा है देश की जनता सत्य और असत्य में अंतर समझ रही है जिससे भाजपा भयभीत है।