कांग्रेस की सरकार बनाने में युवाओ व छात्रों की रहेगी अहम भूमिका,भुपेश कका पर है विश्वास-शितेष चन्द्रवंशी
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए NSUI ने शुरू किया अभियान, किया पोस्टर विमोचन

कवर्धा I छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे जी की उपस्थिति में "बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के" अभियान के तहद #myfirstvoteforcongress का पोस्टर विमोचन किया गया था। जिसके तहद आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा में इस अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।जिसमे पंडरिया जनसेवक आंनद सिंह जी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी चन्द्रवंशी जी,NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
NSUI जिला अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने पंडरिया विधानसभा के कार्यकर्ताओ की बैठक ली व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
NSUI अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रदेश NSUI के निर्देश पर आज पंडरिया विधानसभा में myfirstvoteforcongress का पोस्टर विमोचन कर कार्यकताओ की बैठक ली गई,ठीक इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा में भी पोस्टर विमोचन कर कार्यकताओ को जिम्मेदारी सौपी जाएगी, साथ ही बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए NSUI पूरी लगन निष्ठा से कार्य करेगी।
NSUI पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत ने बताया कि सरकार की योजनाओं से सभी वर्गों को फायदा हुआ है इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निशा रात्रे,जिला उपाध्यक्ष झड़ीराम बारमते,जिला सचिव संतोषी डाहिरे,ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर धुर्वे, विधानसभा उपाध्यक्ष सेसराम,महासचिव मुकेश पटेल, विधानसभा सचिव रोशन साहू, विधानसभा सचिव आदिल खान
सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे।