छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा 22 नवम्बर से पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज

लीक से हटकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता चन्द्रशेखर चकोर लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा जो कि एक साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 22 नवम्बर 2024 को रिलीज हो रहा है।  चकोर फिल्म द्वारा प्रस्तुत फिल्म बेटा में सबसे कम उम्र के नायक पुमंगराज के साथ नायिका हेमा शुक्ला जी है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा 22 नवम्बर से पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज

रायपुर । लीक से हटकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता चन्द्रशेखर चकोर लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा जो कि एक साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 22 नवम्बर 2024 को रिलीज हो रहा है।  चकोर फिल्म द्वारा प्रस्तुत फिल्म बेटा में सबसे कम उम्र के नायक पुमंगराज के साथ नायिका हेमा शुक्ला जी है। वहीं सोन के नथनी फेम शालिनी विश्वकर्मा, शिव आनंद, लेखाश्री, घनश्याम वर्मा, सुदामा शर्मा, लक्ष्मी नारायण, राजेन्द्र साहू, ब्रद्री बरगाह, प्रशांत विश्वास, बलराज पाठक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के अस्सिटेंट डायरेक्टर राजेन्द्र देवांगन तथा मेकअप मेन बल्देव संधु हैं। बेटा फिल्म के गीत लोगों को काफी प्रभावित करते हुए लोकप्रिय हुए हैं जिनमें लोरी गीत, जुगुर जुगूर जुग जुगावत रा और दाम्पत्य गीत  तोर मोर संग झन छुटे काफी पसंद किये जा रहे हैं। चकोर फिल्म द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म बेटा के गाने क्रियेटिव विजन में उपलब्ध है। फिल्म का छायांकार पवन रेड्डी, संपादक नारायण सिंह वर्मा तथा फाइट तम्बी एवं टार्जन ने किया है।  फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) अमन फिल्म से अलक राय ने बताया कि बेटा फिल्म मार्मिक, भावना प्रधान व पारिवारिक फिल्म है।