जननेता की सादगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिमगा के ढाबे में आमजन संग किया भोजन, बांटी आत्मीयता

रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सिमगा के एक साधारण ढाबे में रुककर न केवल स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया,

जननेता की सादगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिमगा के ढाबे में आमजन संग किया भोजन, बांटी आत्मीयता

रायपुर, 27 मई 2025 —
रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सिमगा के एक साधारण ढाबे में रुककर न केवल स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया, बल्कि आम लोगों के बीच बैठकर आत्मीय बातचीत भी की। सुशासन तिहार जैसे व्यस्त आयोजन के बावजूद मुख्यमंत्री ने आमजन से सीधे जुड़ने का यह सुनहरा अवसर नहीं गंवाया।

सिमगा स्थित आनंद ढाबे पर मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों के साथ सहज संवाद किया, उनके हालचाल पूछे और बिना किसी औपचारिकता के लोगों के बीच बैठकर भोजन किया। न तामझाम, न सुरक्षा का प्रदर्शन — यह दृश्य एक सच्चे जननेता की पहचान बनकर उभरा।

मुख्यमंत्री श्री साय के इस कदम ने वहाँ मौजूद हर व्यक्ति के मन में उनके सरल और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी। लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस अनौपचारिक मुलाकात को यादगार बताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद सहित कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जहाँ भी जाता हूँ, वहाँ के लोगों से मिलना मेरी ऊर्जा का स्रोत है। ये मुलाकातें मेरे लिए औपचारिक नहीं, आत्मीय होती हैं।”

उनकी यह सरलता और जनसंपर्क की शैली यह दर्शाती है कि *सुशासन केवल मंचों पर नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर भी जीवंत होता है।