न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने 80 से अधिक स्पा सेंटरों में की थी औचक जां
रायपुर: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला संचालक पर PITA एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर। 27 मई 2025
राजधानी रायपुर में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का मामला सामने आया है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित *‘लक्ज़री वेलनेस सेलून एंड स्पा’ में पुलिस को छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं और देह व्यापार की पुष्टि हुई है।
इस मामले में *महिला संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट (PITA Act) की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।* फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
---
80 से अधिक स्पा सेंटर्स में एक साथ छापा*
यह कार्रवाई रायपुर रेंज के *पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा* और *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह* के निर्देश पर की गई। दिनांक 26 मई को रायपुर शहर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर औचक चेकिंग की गई थी।
इसी दौरान न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एक स्पा में संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना पर विशेष जांच की गई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं और अनैतिक गतिविधियां उजागर हुईं।
---
## *दूसरे राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां*
पुलिस को स्पा सेंटर में कार्यरत युवतियों से पूछताछ में पता चला कि उन्हें *अन्य राज्यों से बुलाया गया था* और संचालिका द्वारा जबरन देह व्यापार कराया जाता था।
पूछताछ में कई लड़कियों ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए मजबूर किया गया और विरोध करने पर मानसिक दबाव डाला गया।
---
## *FIR दर्ज, संचालिका की तलाश जारी*
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाने में *FIR क्रमांक 103/2025* दर्ज कर लिया है। महिला फिलहाल फरार है और *गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।*
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
---
पुलिस की अपील – संदिग्ध गतिविधियों की दें जानकारी
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्पा, सैलून या प्रतिष्ठान में संदेहास्पद गतिविधियां नजर आएं तो तत्काल संबंधित थाना या हेल्पलाइन पर सूचना दें।
समाज को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने में जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है।*
---
*\[टैग्स:]* #RaipurNews #SpaRaid #PITAAct #RaipurPolice #BreakingNews #CrimeNews
Open this link to join my WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/HirbiBlUi0KIrvAyWiiX6z