### *सुहेला मंडल के मोहरा और रावन गांव में होगा 'सुशासन तिहार समाधान शिविर', कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा रहेंगे शामिल*

भारतीय जनता पार्टी सुहेला मंडल के तत्वावधान में *‘सुशासन तिहार समाधान शिविर’* का आयोजन आगामी *28 मई को ग्राम मोहरा* और *30 मई को ग्राम रावन* में किया जा रहा है।

### *सुहेला मंडल के मोहरा और रावन गांव में होगा 'सुशासन तिहार समाधान शिविर', कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा रहेंगे शामिल*

*28 और 30 मई को दो दिवसीय शिविर में क्षेत्रीय समस्याओं का मौके पर होगा निराकरण*

*सुहेला (बलौदाबाजार)।* भारतीय जनता पार्टी सुहेला मंडल के तत्वावधान में *‘सुशासन तिहार समाधान शिविर’* का आयोजन आगामी *28 मई को ग्राम मोहरा* और *30 मई को ग्राम रावन* में किया जा रहा है।

ग्राम मोहरा में शिविर *सुबह 11:00 बजे से* प्रारंभ होगा, वहीं ग्राम रावन में भी शिविर का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाएगा। विशेष बात यह है कि दोनों ही शिविरों में छत्तीसगढ़ शासन के *कैबिनेट मंत्री और इस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री टंक राम वर्मा* मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

शिविर में *स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण, **शासकीय योजनाओं की जानकारी और लाभ, तथा **पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद* जैसे अहम बिंदुओं को प्रमुखता दी जाएगी।

भाजपा सुहेला मंडल अध्यक्ष *हेमंत बघमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर *सुशासन और जनसेवा की भावना* से प्रेरित है। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों, महिलाओं और युवा साथियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस जनकल्याणकारी आयोजन को सफल बनाएं।